धनबाद ब्यूरो
सिजुआ-(धनबाद) : बीसीसीएल एरिया चार के कांटापहाडी कांटा घर के समीप असंगठित मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन महाधरना का आज छठे दिन जारी रहा। छठे दिन के महाधरना में शामिल मजदूरों ने जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। आज महाधरना में कन्हैया चौहान, हरेन्द्र चौहान का असंगठित मजदूरों के हित में अपना समर्थन दिया। कन्हैया चौहान ने कहा है कि घर के बगल में काम चल रहा है लेकिन स्थानीय मजदूरों को काम नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। बाघमारा विधायक ढुलू महतो के बात नही मानने के कारण असंगठित मजदूरों को काम नही मिल रहा है। हरेन्द्र चौहान ने कहा है कि बाघमारा विधायक ढुलू महतो के द्वारा बाघमारा की जनता को हमेशा छला गया है। दस वर्ष हो गया है वे हमेशा गरीब मजदूर को धोखा देते आये है। महाधरना का नेतृत्व कर रहे मनोज ने कहा है कि आज हमारा धरना का छठे दिन है अभी तक कोई भी प्रशासन और स्थानीय प्रबंधक की ओर से कोई पहल नही की गई है। यदि धरना के सातवें दिन प्रशासन और स्थानीय प्रबंधक हमारी मांगो को पूरी नही करती है तो आठवें दिन बाध्य होकर काटा घर का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करगे। कहा कि विधायक ढुलू के समर्थकों ने दर्जनों मजदूरों का रोजी-रोटी छिनने का काम किया है। मजदूरों के खून पसीने की कमाई को विधायक समर्थक चिटाही भेजने का काम करते हैं।जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना में विनोद शर्मा, रमेश सिंह, लल्लू लाल, शौकत खान, मनोज,सुबोध बर्मन, रंजीत पांडेय, बलराम हरिजन,परवा देवी,उर्मिला देवी, बाल्मीकि भुइया,शम्भू ,सिबेश सिन्हा उपस्थित थे।