बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2022, के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पूर्वाह्न 9:05 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे पूर्वाहन, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:10 बजे पूर्वाहन, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:20 बजे पूर्वाहन, मिश्रित भवन में 10:30 बजे पूर्वाहन, गांधी सेवा सदन 10:45 बजे पूर्वाहन, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:00 बजे पूर्वाहन तथा पुलिस लाइन धनबाद में 11:10 बजे पूर्वाहन में झंडोत्तोलन किया जाएगा।
समारोह में विभिन्न विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी विभाग के पदाधिकारियों को 11 अगस्त तक विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में मंच संचालन, गोल्फ ग्राउंड का समतलीकरण, परेड, सुरक्षा, आगंतुकों के स्वागत तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाने, विधि व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल तथा बीसीसीएल, एमपीएल, टाटा स्टील आदि के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *