रौषण
महुदा-(धनबाद) : टीका लगयबो, कोरोना भगयबो, स्वयंसेवी संस्था जनकल्याण विकास केंद्र तेलमच्चो के बैनर तले बन रहे टेली फिल्म को आज अंतिम रूप दिया गया। लगातार एक महीने से इस फिल्म का शूटिंग विभिन्न जगहों पर किया गया है। कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत संस्था के द्वारा लगातार कई दिनों से विभिन्न गांव में लोगों को कोरोना के प्रति है जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आज संस्था के कलाकारों द्वारा कोरोना टिका को लेकर एक टेली फिल्म का निर्माण किया गया। इस टेली फिल्म मे दिखाया गया है कि कोरोना का टीका सुरक्षित है और इसे लगाने से किसी प्रकार का कोई डर या भय नहीं है। अगर कोरोना से बचना है तो टीका अवश्य लगाना है। टेली फिल्म में मुख्य रूप से बामा पद सूत्रधार, बबलू रजक, गयाराम, दिलीप महतो, गोविंद महतो, हीरा देवी, संजना देवी, कमली देवी, लक्ष्मी देवी, मोहन मोदक आदि कलाकारों ने अपने अभिनय बहुत ही अच्छे ढंग से निभाए हैं। इस फिल्म का निर्देशक दुखु महतो है।