धंनजी
कतरास-(धनबाद) : कतरास थाना अंतर्गत राहुल चौक पर स्थित एक चाय दुकान में आज सुबह लगभग पांच बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया। जिससे दूकानदार महिला सरिता देवी उम्र 32 साल घायल हो गई। घटना में दूकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सुचना पर कतरास पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही घायल महिला को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो भेजा गया है। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने राहुल चौक को जामकर आने जाने वाले वाहनों को रोककर बवाल किया।परिजनों ने घटना में शामिल ट्रक और उसके चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई और घायल के इलाज को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घंटो सड़क जाम रहा तब जाकर स्थानीय पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। ट्रक चालक पुलिस की गिरफ्तारी में है ट्रक मालिक और घायल महिला के परिजनों के बीच वार्ता कराने की बात कर रही है।