बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : देश में बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के संकल्प को साकार करने के लिए देशभर में 45 स्थानों पर 71 हजार से अधिक नियुक्त पत्र देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है,
धनबाद जिला के रेलवे ऑडिटोरियम भवन में पांचवे चरण का ‘रोजगार मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया। धनबाद में आयोजित इस रोजगार मेला में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोडरमा की सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, और मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा और धनबाद के आईआईटी डायरेक्टर, धनबाद जिला डाक विभाग के हेड उपस्थित थे। धनबाद में इस रोजगार मेला का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि अन्नपूर्णा देवी, मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह , विधायक राज सिन्हा इन सभियो ने पहले दीप प्रज्वलित करके किया। इस रोजगार मेला की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को संबोधन किया। इस के बाद मौके पर मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि अन्नपूर्णा देवी,धनबाद सांसद और धनबाद विधायक ने धनबाद जिला के 30 युवाओं को पोस्टल विभाग और रेलवे के अलावा कई सरकारी विभागों की सहभागिता को नव नियुक्ति पत्र शोपा।
कोडरमा की सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड राज्य में शिक्षा एवं शिक्षकों की स्थिति काफी दयनीय है, जिसकारण शिक्षकों की भर्ती अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले, यही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है। उसी उद्देश्य से आज पुरे देश में पांचवे चरण का ‘रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।