धनबाद ब्यूरो
मुगमा-(धनबाद): सैप सिस्टम के लागू होने के विरोध में कोल इंडिया की ईसीएल इकाई के सभी मुख्यालय क्षेत्रों के कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले लगभग सैकड़ों की संख्या में कोल मजदूरों ने मुख्य गेट पर धरना देकर गेट जाम कर दिया। इसी कड़ी में ईसीएल मुग्मा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने गेट जाम कर दिया। मुख्य रूप से पहुंचे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि कोल इंडिया द्वारा सैप सिस्टम लागू किए जाने के विरोध में यह बंदी की गई है। इस सिस्टम के लागू होने से हर कोलकर्मी का मासिक वेतन से संबंधी सारी जानकारियां सैप सॉफ्टवेयर में रखी गई है। जो हर किसी के जानकारी में नहीं है। इस सिस्टम में कोल कर्मियों के वेतन संबंधी सारी जानकारी सही से उपलब्ध नहीं हुई है। वर्तमान में फरवरी माह में बहुत सारे कोल कर्मियों का इनकम टैक्स काट लिया गया है, जिसकी सही जानकारी भी उन्हें नहीं मिल पा रही है। मजदूरों ने आरोप लगाया कि इस सिस्टम के तहत किन्ही का ज्यादा तो किन्ही का कम पैसा काट कर भेज दिया जा रहा है। जिसकी पूरी जानकारी मजदूरों को नहीं मिल रही है। जब तक सैप सिस्टम को रोका नहीं जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, आगम राम, शशि भूषण नाथ तिवारी, रामजी यादव, दिलीप सिंह, मंतोष यादव, पापन चटर्जी, उत्तम कर, अमित मुखर्जी, खोखन दास, विनय सिंह, कार्तिक दत्ता, रामानंद राजभर, कुमार साहेब, किशोर माजी, भक्ति पोदो मोदी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।