धनबाद ब्यूरो
बलियापुर-(धनबाद): झारखंड पुरोधा स्वर्गीय विनोदत्र बिहारी महतो के पुत्र पूर्व विधायक पूर्व सांसद सह अधिवक्ता राजकिशोर महतो की दूसरी पुण्यतिथि बलियापुर स्थित विनोद बिहारी महतो डिग्री महाविद्यालय परिसर के विनोद धाम में मनाई गई। जिसमें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देने में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ शिक्षक गणों एवं स्थानीय ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा कार्यक्रम की शुरुआत में स्वर्गीय राजकिशोर महतो के सुपुत्र राहुल महतो द्वारा हिंदू रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना कर पिता की आत्मा की शांति की कामना की गई। तदुपरांत उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ श्रद्धा सुमन भी अर्पित की गई। वहीं स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के नाम से बने विनोद बिहारी महतो डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा कदमताल के साथ आगंतुक आमंत्रित तमाम लोगों को समाधि स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए ले जाया गया सभी ने स्वर्गीय राजकिशोर महतो की जीवनी पर अपनी अपनी बातों को रखे। वहीं उनके सुपुत्र राहुल महतो की माने तो पिता स्वर्गीय राजकिशोर महतो की खेलकूद के प्रति काफी लगाव रहा था, जिसको देखते हुए पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड एवं बंगाल से दो-दो टीम पहुंची उक्त कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के धर्मपत्नी पूर्व जिला परिषद सदस्य तारा देवी एवं सिंदरी स्थित बीआईटी के निदेशक डीके सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं फुटबॉल पर किक मारकर सेल की शुरुआत की गई। खेल में विजेता एवं उपविजेता बने टीम को 18 दिसंबर को होने वाली स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान गरीबों के बीच में कंबल वितरण भी किया गया। बताते चलें कि बीबीएम कॉलेज राजकिशोर महतो फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता जिसमें फाइनल में इंटरनेशनल क्लब बड़ा जमुआ बरवाअड्डा ने सुमन अकादमी चेल्यामा को दो गोल से पराजित किया। मौके पर खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर पीसी मंडल, कॉलेज के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, प्रोफ़ेसर एपी भंडारी, संतोष कुमार महतो, सचिव परिमल महतो, प्रोफेसर नारायण महतो, डॉ भीके यादव, प्रोफ़ेसर निर्मल, दिवाकर महतो, एसआरकेएम संस्था के अध्यक्ष गौतम रवानी समेत अन्य लोग मौजूद थे।