बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच भवन पुराना बाजार धनबाद में गुरुवार को दो दिवसीय अनमोल चिकित्सा पद्धति द्वारा इलाज पूर्ण रूप से नि:शुल्क किया जा रहा है। नाड़ी वैद्य नीरज मुरारका द्वारा की जाने वाली चिकित्सा में शारीरिक रूप से विकलांग बच्चे , किसी भी प्रकार के शारीरिक दर्द, उदर रोग आदि में नाड़ी वैद्य उपचार पद्धति काफी प्रभावी है। अभी तक असंख्य लोग इस चिकित्सा से लाभान्वित हुए है। नाड़ी उपचार पद्धती भारतवर्ष की सबसे पुरानी और प्रभावी इलाज पद्धति है। आज तनाव से भरी जिंदगी में हर व्यक्ति कई शारीरिक समस्याओं से ग्रसित है, अतः उन्हें अमुक बीमारी का कारण अर्थात उद्गम स्रोत (डायग्नोसिस) संबंधित विषय की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। आम जन मानस और समाजबंधुओं को इस सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए युवा मंच परिवार ने लोगों से अपील की है शुक्रवार को शाम 4:00 बजे तक शिविर का अंतिम दिन है।