बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्लस टू वाणिज्य कार्यशाला में दूसरे दिन चार सत्र चले । प्रथम सत्र को गुरु नानक कॉलेज के सहायक प्रोफेसर संजय कुमार सिन्हा ने लिया । उन्होंने बैलेंस शीट पर विस्तृत चर्चा की । द्वितीय सत्र को रोहित कुमार ने लिया, उन्होंने प्रत्यक्ष कर पर प्रकाश डाला । सत्र में प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रत्यक्ष कर व सब्सिडी पर दिए छूट पर कई प्रश्न उठाएं । तृतीय सत्र में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के उप प्राचार्य मनोज कुमार ने टैली एवं एकाउंटिंग पैकेज के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि टैली की वाणिज्य में बहुत बड़ी भूमिका है। चौथा सत्र में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के पीजीटी वाणिज्य सूरज कुमार ने लिया, उन्होंने वाणिज्य के अहम तत्व से जुड़े प्रत्येक बिंदुओ पर चर्चा की । कार्यशाला के दूसरे दिन विद्या भारती के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा एवं प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा उपस्थित होकर प्रशिक्षु शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया । इस सत्र में विद्यालय के वाणिज्य शिक्षक पवन कुमार तिवारी व प्रियंका चौधरी का सक्रिय योगदान रहा । ज्ञात हो कि सोमवार 22 अगस्त के कार्यशाला का तीसरा दिन वाणिज्य कला से संबंधित प्रदर्शनी लगेगी एवं समापन समारोह संपन्न होगा।