धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): सिजुआ जोगता फायर एरिया के अम्बेडकर नगर में असंगठित मजदूरों की एक बैठक कांग्रेस नेता विकास सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राजू तुरी एवं संचालन हलीम अंसारी ने किया। बैठक मे कांग्रेस नेता विकास सिंह जोगता साईडिंग एवं तेतुलमुड़ी डी-नोबिली कोल डंप में पेलोडर लोडिंग बंद कर मैनुअल लोडिंग चालू करने की मांग किया। श्री सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग के कारण आस-पास के लोग भीषण प्रदुषण झेलते हैं। किंतु बीसीसीएल तथा आउटसोर्सिंग कम्पनियां मशीन के माध्यम से कोयला लोडिंग कर रोजगार के स्रोत को खत्म कर रहीं। पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के कार्यकाल में जोगता लोकल सेल चालू हुआ था, तथा आस-पास के लगभग 1200 असंगठित मजदूरों को रोजगार मिला था। अब हम लोग को एकजुट होकर पुनः लोकल सेल चालू करने के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी होगी। मौके पर कृष्णा राम, गोविंद चौहान, हलीम अंसारी, राजू तुरी, लाल बहादुर पासवान, रिजवान उर्फ जुगनू , विष्णु भुइया, कांटी मांझी, कुमार भुइया, शोएब अंसारी, धीरज सिंह, शंकर भुइया, मुनिया देवी, रूबी देवी आदि लोग उपस्थित थे।