धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : कोयला चोरी रोकने को लेकर निरसा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को निरसा थाना क्षेत्र के चापापुर स्थित अष्टभुजा ट्रेडिंग कम्पनी ( कोल डिपो ) में निरसा डीएसपी पीतांबर सिंह खैरबार और थाना प्रभारी दिलीप यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर 100 टन अवैध कोयला ज़ब्त किया गया। डीपो संचालक विनोद चौधरी पर एफ़आईआर दर्ज कर आगे की प्रक्रिया जारी है। इधर छापेमारी के बाद अवैध कोयला कारोबारियों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।