बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की ओर से सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने अठारह मंडलों से आये लगभग नब्बे छात्र छात्राओं एवं खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, शील्ड एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया । इस अवसर पर सांसद पीएन सिंह ने कहा कि भाजपा समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों, विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अनेक पदक हासिल करने लगे हैं । केंद्र सरकार कहती है, खेलो इंडिया खेलो । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों, विद्यार्थियों के प्रतिभा को निखारने में लगी हुई है ।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खिलाड़ी मन लगा कर पढ़े खेले वे हमेशा सहयोग करने को तैयार है । सम्मान समारोह की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने किया । संचालन सह संयोजक महामंत्री दिनेश सिंह एवं निताई रजवार ने किया । समारोह में रामनारायण भगत, नन्दलाल अग्रवाल , फिरोज दत्ता, कविता वर्णवाल, रतिरंजन गिरि, फूलचंद मंडल, संजय महतो,नीतू शंकर,राजेश चौधरी, समिता सिंह, राजेश दास, विश्वनाथ पाल, बलराम साव, तपन मंडल, समीर साहू,रंजीत सिंह, सुजीत चौधरी, मंटू रवानी,अरविंद पाठक,आशीष मुखर्जी, राजकिशोर महतो,दिनेश मंडल, खगेन चौधरी,टेकलाल महतो,शंकर महतो,सुबोध सिंह, गोपाल भारती, जयशंकर सिंह, बापी सेन गुप्ता, रंजीत मोदी आदि थे । समारोह मे तनवी शंकर नामक छात्रा ने धनबाद की भौगोलिक स्थिति पर अपनी व्यख्यान दिया । वही अन्य छात्र छात्राओं ने मोदी जी की जीवनी पर,बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषयों पर अपनी अपनी बातों को रखा ।