बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी विद्यालयों के प्राचार्य को एक सप्ताह के अंदर छात्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि संपन्न करने, आवेदक छात्र-छात्रा के द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित कर सही प्रविष्टि करने का निर्देश दिया। नई व्यवस्था के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। छात्र का बैंक खाता नहीं होने की स्थिति में उनके माता-पिता अथवा अभिभावक के खाते में छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। वहीं कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। उनके बैंक खाते का आधार से लिंक होना अनिवार्य रहेगा। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।