राजा

लोयाबाद-(धनबाद) : बीसीसीएल के कनकनी कोलियरी में शुक्रवार को रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर कनकनी ग्रामीण एकता के बैनर तले स्थानीय ग्रामीणो ने कार्यालय का घेराव कर विरोध में प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि आज सुबह कनकनी चार न० से स्थानीय ग्रामीणो ने कनकनी ग्रामीण एकता के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में कनकनी से जुलूश निकाल कर मदनाडीह होते हुए कनकनी कोलियरी र्कायलय पहुंचा । उक्त जुलूश का नेतृत्व राकेश चौहान कर रहे थे । सभी ग्रामीणों को लेकर कार्यालय का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किए । कुछ समय के पश्चात ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। उक्त मांग पत्र में स्थानीय ग्रामीणो को नियोजन देना, रैयतो को उचित मुआवजा देना, तथा विस्थापितो को सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग शामिल है । इस बाबत कोलियरी प्रबंधक से ग्रामीण नेताओं की वार्ता हुई । जिसमे प्रबंधक पी एस के सिन्हा ने कहा कि रोजगार देने का काम आउटर्सोसिंग कंपनी करेगी । बाकी मांग पत्र हमलोगो ने स्वीकार कर लिया है, जिसपर वरीय प्रबंधन विचार करेगें । आज के इस आंदोलन में शामील होने वालो में संजय चौहान, उदय शंकर, चनुमा चौहान, रामलाल चौहान, बिनोद चौहान , रामाशंकर चौहान, जितेन्द्र चौहान, बिनोद चौहान आदि अन्य शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *