धनबाद ब्यूरो

निरसा-(धनबाद): निरसा प्रखंड अंतर्गत बिरसिंगपुर पंचायत के डांगापाड़ा में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने विधायक मद 1333400 की लागत से सड़क जीर्णोद्धार एवं नाली स्लैब समेत का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर उन्होंने शिलापट का अनावरण कर एवं फीता काटकर किया। इस दौरान वे पूरे पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या को सुना। उन्होंने कहा कि बिरसिंग पंचायत के ग्रामीणों का काफी दिनों से यह मांग थी। उनकी मांग और जरूरतों को देखते हुए हमने यह योजना दिया है। यह योजना को धरातल तक लाने में कोरोना महामारी के चलते थोड़ी देर हो गयी। परंतु जैसे ही कोरोना महामारी से राहत मिली हमने सबसे पहले यह काम किया है। वही पंचायत की बंदना भाजपा नेत्री ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे बहुत अच्छा काम कर रही है। हमसब उनके साथ रहकर पंचायत के विकास में उनका भविष्य में भी सहयोग लेते रहेंगे। इसके पूर्व महिलाओं ने विधायक को माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मौके पर चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू , काजल, प्रदीप समेत काफी संख्या में पंचायत के महिला व पुरूष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *