धनबाद ब्यूरो
धनबाद : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा बीएलओ के लिए मार्गदर्शिका को लेकर बुधवार की शाम समाहरणालय के सभागार में एसडीओ सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए 28 एवं 29 नवंबर तथा 5 एवं 6 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान के दौरान प्रत्येक बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। दवा एवं आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। दावा एवं आपत्ति निस्तार की तिथि 5 जनवरी 2021 तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत निबंधन हेतु प्रपत्र 6 में सभी बीएलओ आवेदन प्राप्त करेंगे। आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ एवं रंगीन फोटो प्राप्त करना होगा। सूची से नाम डिलीट करने के लिए प्रपत्र 7 एवं संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन प्राप्त करना होगा। यदि मतदाता विधानसभा अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण कराना चाहते हैं तो उनसे प्रपत्र 8 ‘क’ प्राप्त करना होगा। एसडीओ ने बताया कि मतदाता सूची में बिहार एपिक कार्ड वाले मतदाता का यदि श्वेत-श्याम फोटो होगा तो उनसे बीएलओ रंगीन फोटो एवं प्रपत्र 8 प्राप्त करेंगे। साथ ही प्रत्येक घर के परिवार के मुखिया या अन्य का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसको रजिस्टर में संधारित करेंगे। अहर्ता प्राप्त महिला जिनका निबंधन नहीं हुआ है उनसे निबंधन के लिए विशेष रूप से प्रपत्र 6 प्राप्त किया जाएगा।
बैठक में एसडीओ सुरेंद्र कुमार, धनबाद बीडीओ उदय रजक व अन्य लोग उपस्थित थे।