राजा
लोयाबाद-(धनबाद): लोयाबाद थाना क्षेत्र मे बीती रात पुलिस को चुनौती देते हुए 30 से 40 की संख्या में नकाब पोस हथियार से लैस अपराधियों ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल के कर्मियो को लोयाबाद टावर रूम मे ही बधंक बना कर लोयाबाद पांच नंबर टावर रूम से लगभग दो सौ फिट केबल लूटपाट कर चलते बने । जिसकी कीमत लगभग 3 से 4 लाख रुपया बताई जाती है। इस दौरान ग्रामीणों के जाग जाने से अपराधी भाग निकले । नकाब पोस अपराधियों के द्वारा बीसीसीएल का केबल काट लेने से लोयाबाद क्षेत्र के पांच हजार घरों की आबादी बिजली एवं पानी से बाधित हो गई। इस मामले में कोलियरी प्रबंधन ने लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं लोयाबाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अंधेरा पसर गया। वही इन दिनों लोयाबाद क्षेत्र में पुलिस से ज्यादा अपराधी सक्रिय दिख रहे है। विगत 7 सितंबर को सेंद्रा दो नंबर चानक के समीप स्थित मोटर स्विच रूम से मंगलवार की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा 15 फीट कॉपर तार चोरी कर लिया गया था जिससे आसपास मोहल्ले का पीठ वाटर सप्लाई ठप हो गया था। वही 1 सितंबर को लोयाबाद सात नंबर में अज्ञात चोरों के द्वारा बीसीसीएल के ट्रांसफार्मर घर से 11000 वोल्ट का बिजली वितरण करने वाली मशीन से 15 फीट लंबी केबल तार चोरी कर लिया गया था।