धनबाद ब्यूरो

धनबाद : धनबाद सदर थाना अंतर्गत हिरापुर स्थित जाने-माने स्त्री औऱ प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके दास के निजी नर्सिंग होम में कोडरमा की एक 49 वर्षीय महिला रेखा सिंह की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। साथ ही चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। मृतका के बेटे के अनुसार कि उसने अपनी मां को परेशानी होने को लेकर नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के एक घंटे बाद डॉक्टर पहुंचे और उन्होंने बताया कि उसकी मां की मौत हो गई। इसके पीछे रीजन कार्डियक अरेस्ट बताया गया। इधर, अस्पताल के संचालक और चिकित्सक डॉ. एसके दास ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही इलाज के दौरान नहीं की गई है। नर्सिंग होम में एनेस्थीसिया से पूर्व ही एक इंजेक्शन देने के बाद महिला को सांस लेने की समस्या होने लगी और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व हंगामा होने की सूचना पाकर धनबाद सदर थाना की पुलिस पहुंची और मृतका के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *