धनबाद ब्यूरो
पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड के गोविंदपुर – साहेबगंज मुख्य मार्ग के किनारे बडवाद गांव स्थित चंद्रबंशी होटल में सामाजिक जन संगठन यूथ फोर्स के द्वारा होली मिलन समारोह एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं प्रखंड के पत्रकारों को अंग वस्त्र व मेमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आप सभी को जब भी मेरी जरूरत हो हमें याद करें हम आपके साथ खड़े रहेंगे। वही मौके पर विशेष रूप से यूथ फोर्स के प्रखंड अध्यक्ष परिमल दे, पंकज सिंह, गुड्डू सिंह, नारायण कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।