धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): कतरास थाना अंतर्गत रानीबाजार राजेन्द्र नगर निवासी 25 वर्षीय मोनू साव ने अपने घर मे ही फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकार सूत्रों के अनुसार घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि पड़ोस के ही एक युवती से मृतक का प्रेम प्रसंग था। और उस युवती की हाल ही में शादी हो चुकी थी, पर इससे मिलना जारी था। बीते दिन जब युवती से मिलने गया तो प्रेमिका के घरवालों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे आहत होकर मोनू ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया। इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है।