बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त, की अध्यक्षता में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत परिसंपत्तियों के वितरण के संदर्भ में विचार-विमर्श के लिए बैठक का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर 2021 को राज्य स्तरीय एवं प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही पेंशन, ग्रीन कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, केसीसी इत्यादि कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों के वितरण का कार्यक्रम निर्धारित है। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।