धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद): टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि काफी प्रयास के बाद पारा शिक्षकों के मामले को झारखंड की माटी की हेमंत सोरेन सरकार ने पटरी पर लाया है। वर्ष 2024 के पूर्व सहायक अध्यापकों को सरकार वेतनमान भी देगी तथा जो विसंगतियां है उसे जल्द दूर किया जाएगा। वह गुरुवार को गोविंदपुर ऊपर बाजार में झामुमो नेता एजाज अहमद के परिसर में एकीकृत सहायक अध्यापक संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे, सुविधाएं मिलने की खुशी में संघ ने विधायक का सम्मान शॉल उड़ाकर एवं बुके देकर किया। विधायक ने कहा कि सहायक अध्यापकों को पूरी सुविधाएं दी जाएगी। झामुमो जिला सचिव पवन महतो मदन महतो एवं माथुर अंसारी नाजिश रहमानी टिंकू अंसारी आदि ने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अहम भूमिका निभाई है, अध्यक्षता योगेंद्र पांडे एवं संचालन नीरज मिश्रा धन्यवाद ज्ञापन प्रसन्न सिंह ने किया। प्रखंड संरक्षक सुभाष कुमार चटर्जी, जिलाध्यक्ष तुलसी महतो, झरिया अध्यक्ष संजय प्रजापति, कार्तिक महतो, नरसिंह पांडे, मासस नेता सोमनाथ चक्रवर्ती, बोकारो के सीमांत घोषाल, विकास सिंह, आनंद मान स्वर्णकार, कुमार आज़म, दुर्गा चरण महतो, सूदाम भंडारी, अब्दुल रसीद, बसीर अहमद, मनीष भगत, रंजित मंडल, प्रदीप मंडल, अनादि मंडल आदि मौजूद थे।