धनबाद ब्यूरो

बरोरा-(धनबाद) : बरोरा पुलिस को एक बाईक चोरी के मामले सफलता मिली है। दरअसल बरोरा थाना अंतर्गत बरमसिया निवासी शंकर राय की बाईक टुन्डु मेस से विगत 4 दिसंबर को चोरी ही गयी थी।जिसकी लिखित लिखित शिकायत बरोरा थाना में की गयी थी। उसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर बरोरा पुलिस ने छापेमारी कर चोरी में संलिप्त एक युवक बजंरगी विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। जिसके निशानदेही पर चोरी की बाइक और चोरी में प्रयुक्त किया एक बाईक को बरामद कर लिया गया। इस कांड में तीन और अपराधियों की शामिल होने की बात आ रही है। जिसकी बरोरा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना की पूरी जानकारी एक पीसी के माध्यम से बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने देते हुए यह भी कहा कि इस घटना में एक शातिर गिरोह सक्रीय है, जिसमे बाईक मैकेनिकल एक्सपर्ट भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *