बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झरिया मुख्य मार्ग पर हाइवा परिचालन से आम लोगों की हो रही समस्याओं को लेकर आज बीसीसीएल एरिया- 9 बस्ताकोला महाप्रबंधक कार्यालय में भाजपा नेता अभिषेक सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सहायक महाप्रबंधक बी.के. सिन्हा से 8 सूत्री मांगों पर वार्ता किया। जिसपर सकारत्मक कदम उठाने की बात प्रबंधक की ओर से किया गया। ज्ञापन में निम्नलिखित मांग पर चर्चा की गई, कोयला ट्रांसपोर्टिंग से इन दिनों क्षेत्र में बेतहाशा प्रदूषण की वृद्धि हुई है,जिससे रोकने का कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। आये दिन कोयला ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले गाड़ियों से क्षेत्र के लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। कोयला ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाली अधिकांश गाड़ियों का कागजात की वैधता समाप्त हो जाता जिससे पासिंग के लिए फ़र्ज़ी कागजात ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों द्वारा बनाया जाता है, जिसकी विशेष जांच किया जाए। सरकार के नियमों की अनदेखी कर स्थानीय लोगों को परियोजना और ट्रांसपोर्टिंग के विभिन्न कार्यों में रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों क्षेत्र को युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार लोकल कार्य आवंटित किया जाए। कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों में चलने वाले अधिकत गाड़ियों में सुरक्षा और प्रदूषणरोधी के लिए उपकरण की व्यवस्था नहीं है। नशे में धूत होकर हाइवा परिचालन करने वाले ड्राइवर की जांच मशीन द्वारा किया जाय एवं पकड़े जाने पर हाइवा एवं ड्राईवर को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जाय। सभी हाइवा में हेवी लाईसेंस धारी अनुभवी ड्राईवर को ही रखा जाय तथा महीना में दो बार, पदाधिकारी से आकस्मिक जांच कराया जाय। इस वार्ता में प्रबंधन की ओर सहायक महाप्रबंधक , सेफ्टी ऑफिसर और अन्य अधिकारी मौजूद थे। जबकि स्थानीय लोगों की ओर से भाजपा नेता अभिषेक सिंह,जितेंद्र प्रसाद,रणधीर कुमार,मिथलेश बर्णवाल, शिवम सिंह, तन्मय सेनगुप्ता,मनोज यादव,शुभम चौबे, राहुल सिंह, सूरज गुप्ता, अरबिंद, करण, अनिकेत सेनगुप्ता, हर्ष कुमार आदि अन्य शामिल थे।