धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद): गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार एवं थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को गोविंदपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया, और साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने छठ पूजा समितियों से जलाशयों में बांस और रस्सी लगाने की अपील की ताकि कोई पानी में नहीं डुबे।उन्होंने सभी छठ पूजा समितियों से तालाबों में एहतियात बरतने की भी अपील की। उन्होंने महिलाओं से कीमती जेवर पहनकर छठ घाट नहीं आने तथा मोटरसाइकिल में डबल लॉक की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी ने कहा कि भीड़ भाड़ में महिला अपराधी सक्रिय हो जाती हैं और श्रद्धालु महिलाओं का जेवरात झपट लेती हैं। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों में पुलिस की व्यवस्था रहेगी और अधिक भीड़भाड़ वाले तालाबों में महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी सादे लिबास में रहेंगे और श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करेंगे। उधर छठ घाटों की सफाई का काम शुक्रवार को जोर शोर से हुआ। स्वयंसेवी युवकों द्वारा जलाशयों की सफाई की जा रही है। गोविंदपुर खुदिया नदी तट घाट की सफाई स्थानीय जैप तीन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों के द्वारा की गई । जैप तीन के कमांडेंट प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर हवलदार उत्तम मंडल के नेतृत्व में दर्जनों जवान घाट की सफाई करने में जुटे है। मौके पर उपस्थित जैप तीन के पदाधिकारी ने बताया कि नदी की दोनों और घाटों पर बड़ी बड़ी झाड़ियां कांच के बोतल प्लास्टिक कांच के टुकड़े आदि को हटाया गया। शनिवार को भी जवानों का यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस घाट की पूरी तरह सफाई करा दी जाएगी। सांसद प्रतिनिधि बलराम प्रसाद साव, भाजपा नेता नंद लाल अग्रवाल एवं राजा दास व अमरदीप सिंह की अगुवाई में समाज के सहयोग से मुख्य छठ तालाब की लाइटिंग एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें मारवाड़ी युवा मंच एवं स्थानीय दुकानदारों का भी सहयोग रहेगा। वानी मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा बाजार क्षेत्र में लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। गोविंदपुर प्रखंड के अन्य तालाबों की साफ-सफाई भी स्वयंसेवी संगठनों द्वारा की जा रही है। कंगालो आकाशगंगा कॉलोनी छठ तालाब, कालाबांध छठ तालाब, बड़ा बांध छठ तालाब, गोविंदपुर खुदिया नदी तट, गोसाईडीह छठ तालाब, बीरू मियां छठ तालाब, कालाडीह जोड़िया छठ घाट, साबलपुर जोड़िया छठ घाट, रंगडीह जोड़िया छठ घाट, बागसुमा छठ तालाब, बस्तीपुर छठ तालाब, बरवापूर्व खुदिया नदी तट छठ घाट आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। माता के स्वच्छता निरीक्षक मुस्ताक अहमद ने बताया कि गोविंदपुर इकाई में मात्र दो महिला सफाई कर्मी पदस्थापित हैं। इस कारण माडा द्वारा इस बार सफाई नहीं कराई जा रही है। केवल बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई माडा द्वारा की जाएगी।