बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: पिछले तीन दिनों से चल रहे धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया । समापन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने किया जबकि अंतिम सत्र को पूर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा ने संबोधित किया । श्री लाटा ने कहा कि भाजपा जो कहती है सो करती है। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जहां वंशवाद नही है। यहां एक आप कार्यकर्ता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है । पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का लोकतंत्र और मजबूत हुआ है । 2014 के बाद देश का सही मायनों में पुनरुत्थान हो रहा है । नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के मर्म को समझने का काम कर गरीबी उन्मूलन की दिशा में सार्थक और सटीक काम कर रहे हैं । समापन शिविर में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, जिला प्रभारी मनोज महतो बाजपेयी, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, घनश्याम ग्रोवर,रमेश महतो, महामंत्री निताय रजवार,मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, फ़िरोज दत्ता, कविता वर्णवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष तिवारी, अल्पना मुख़र्जी, राजेश चौधरी, बम्पी चक्रवर्ती, रायमुनी देवी,रामप्रसाद महतो, बिद्युत चक्रवर्ती, अखिलेश तिवारी,भवेश ठाकुर, पिंटू मंडल, समीर साव, लक्ष्मण पासवान, रविश्वर मरांडी, पिंकी दास आदि थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *