बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: भाजपा एक महीने तक ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ अभियान चलाएगी। इस दौरान घर घर दीपक जलाए जाएंगे और साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर 13 दिसंबर को ‘भव्य काशी दिव्य काशी’ उत्सव का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ कॉरीडोर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह के अवसर पर भाजपा की ओर से ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ अभियान की शुरुआत होगी। यह अभियान 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक एक महीने आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सभी शक्ति केंद्रों पर स्थित शिवालयों में पूजा अर्चना की जाएगी एवं सभी घरों, बाजारों और मंदिरों में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसी निमित शुक्रवार को धनबाद नें जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर एवं बेकारबांध स्थित मंदिर में साफ सफाई अभियान चलाया। मौके पर निर्मल प्रधान, मिल्टन पार्थसारथी, मानस प्रशुन, नितिन भट्ट, अशोक पाल, रीता प्रसाद, रुनकी गुप्ता, राजा राम दत्ता, आला पाल, संजय झा, संतोष सिंह, अमित सिंह, पंकज सिन्हा आदि अन्य उपस्थित थे।