धंनजय

सिजुआ-(धनबाद) : बीसीसीएल एरिया -4 के कतरास क्षेत्र अंतर्गत एकीकृत एपी सीजी चैतूडीह/गजलीटांड कोलियरी का दौरा कोयला भवन के सुरक्षा टीम के साथ कतरास के क्षेत्रीय सुरक्षा टीम भी थी, कोयला भवन टीम का नेतृत्व इडीसेफ्टी नारायण दास कर रहे थे। साथ में कोल मंत्रालय के पीयूष कुमार और कोयला भवन से गिरीश कुमार थे साथ साथ कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक एके सिंह और उनके साथ में सेफ्टी एवं सर्वे टीम थी। आए हुए अधिकारियों को प्रोजेक्ट मैनेजर रामानुज कुमार ने पुष्प गुच्छा देकर उनको सम्मानित किया। एक सवाल के जवाब में इडी सेफ्टी ने कहा कि मेरा आने का कारण यहां सुरक्षा का माहौल तैयार करना है ताकि यहां पर काम कर रहे हैं लोग सुरक्षा के प्रति जागरूक हो और हमारे सुरक्षा पदाधिकारी एवं समिति के सदस्ययो का हौसला अफजाई हो ताकि यह लोग यहां काम कर रहे हैं, लोगों को सुरक्षा के बारे में सही तरीके से जागरूक कर सके। गजलीटांड माइंस के बारे में पूछे जाने पर श्री नारायण दास ने कहा कि हम देखने के लिए आये हैं कि इस माइंस को चलाना कितना जरूरी है, क्योंकि यहां पर कोयला बहुत ही नीचे है इसे चलाने में कितना आर्थिक फायदा या नुकसान होगा। मुख्य रूप से शामिल लोगों में प्रोजेक्ट ऑफिसर रामानुज कुमार मैनेजर हरेंद्र सिंह सेफ्टी महाप्रबंधक ए. दिवेदी क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य छोटू सिंह, श्री भगवान सिंह साथ में अनुपम कुमार, सतीश कुमार सिंह, उदय पंडित, निमाई बनर्जी, मुख्तार राम, हरेंद्र लालमणि, ओम प्रकाश आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *