बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : कोयलांचल ट्रक ओनर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा और महासचिव अभिषेक सिंह के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर धनबाद डीटीओ से उनके कार्यालय में मिला तथा उनसे ट्रक मालिको के विभिन्न विषयों एवं समस्याओं के निदान के लिए चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद डीटीओ का ध्यान दयनीय हो चुके ट्रांसपोर्टेशन व्यवसाय से अवगत कराया। इससे बदतर हालात पूर्व में नहीं था। कोयलांचल में ट्रक मालिकों की स्थानीय उद्योगों में कार्य नहीं मिलने से डावांडोल आर्थिक स्थिति से भी अवगत कराया। ट्रक ट्रांसपोर्ट उद्योग बंदी के कगार पर है। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा चरमराने के कारण बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को गाड़ियों की किस्त समय पर नही जमा कर पा रहे है। ट्रक मालिकों को बैंकों और फाइनेंस कंपनी से कोई राहत नहीं मिल रही गाड़ियों का पेपर अपडेट करवाने में ट्रक मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन और सरकार के तरफ से भी कोई राहत योजना ट्रक एसोसिएशन के लिए नहीं है। ओड़िसा और अन्य स्थानों पर यहां की गाड़ियों को लोडिंग नहीं मिल रहा है और यहां उनकी गाड़ियां चल रही है, जिससे रोकने तथा एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा के डीजल की कीमतों में भारी वृद्वि के बावजूद ट्रक भाड़ा नहीं बढ़ रहा है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए धनबाद डीटीओ से आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा उपरोक्त मांगो पर शीघ्र सकारात्मक विचार नहीं किया गया तो एसोसिएशन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। बैठक में मुख्य रूप से अद्यक्ष बबलू उपाध्यक्ष, रंजीत सिन्हा,अभिषेक सिंह, बसंत मिश्र, उमेश यादव, राजेश तायल, आतुर रहमान, रंजन साव, साबिर आलम, मुकेश शर्मा, दीपक वर्मा, भिखारी ओझा, विनोद कुमार, विकी कुमार, टिंकू साव, कपिल सिंह, बबलू रवानी आदि अन्य शामिल थे।