बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रांची के क्षेत्रीय निबंधित कार्यालय पाकुड़ की ओर से जूम एप्प के द्वारा प्रदेशस्तरीय बैठक बुधवार को रात्रि 8:00 बजे से 10:00 तक आहूत की गई। उक्त बैठक में प्रदेश के सभी जिला के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव रामरंजन कुमार सिंह के द्वारा की गई। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के संरक्षक प्रो. के के महाबर ने कहा कि कोरोना महामारी ने शिक्षा को जितना नुकसान किया, उतना पहले कभी नहीं हुआ, यह चिन्ता का विषय है। इस संदर्भ में जितनी गंभीरता होनी चाहिए, उतनी गंभीरता देश की जनता एवं सरकार में नहीं दिख रही है। कोडरमा के अमरेश सिंह ने कहा कि शिक्षा को लेकर सरकार जो बातें कह रही है, वह कोरी कल्पना व छलावा मात्र है ।ऑनलाइन शिक्षा से किसी बच्घे का कितना भला हुआ, यह सभी जानते हैं । धनबाद सचिव मो. इरफान खान ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य किता प्रभावित हुआ है,शारीरिक क्षमता कितनी कम हुई है,आँखे कितनी प्रभावित हुई ,इस ओर किसी का ध्यान नहीं , जबकि अधिकांश बच्चे ऑनलाइन कक्षा से जुड़ ही नहीं पाये, दुर्भाग्य पूर्ण है । गढवा से अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि सरकारी विद्यालय प्राइवेट की तरह सरकार चलायेगी की घोषणा हुई है जबकि मार्गदर्शिका अभी नहीं आया है, विद्यालय को बंद करके आपदा प्रबंधन ने रखा है। सरकार जमीनी कार्य करें हवा -हवाई नहीं। महासचिव ने कहा कि मुख्य तौर पर मार्च 2020 से प्राथमिक विद्यालय लगातार बंद रह रहे हैं। आपदा प्रबंधन, समिति, झारखंड के द्वारा कोरोना का डर दिखाकर नौनिहालों एवं पांच साल से बारह, चौदह साल के बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों से दूर रख रही है, जबकि बिहार, बंगाल, उड़िसा एवं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्य के प्राथमिक विद्यालय खुल चुके हैं पठन-पाठन चल रहा है,झारखंड सरकार अपने प्रदेश में ऑंगनवाड़ी केन्द्र को खोल कर चला रही है। उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है ।यदि सरकार पन्द्रह जनवरी 2022 तक विद्यालय खोलने का निर्णय नहीं लेती है तो प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिका एवं शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों को आर्थिक पैकेज दे जो भूखमरी के कगार पर हैं। अन्यथा एसोसिएशन चरणवद्ध आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी, इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी सरकार की होगी। उक्त बैठक में पाकुड़ से मनोज कुमार भगत, अध्यक्ष जे . दत्ता, उपाध्यक्ष गब्रियल मुर्मू, साहेबगंज से प्रो.के.के.महाबर, अध्यक्ष मनोज कुमार झा, सत्यजीतकृष्ण,गोड्डा से समीर कुमार दूबे,शशिकांत गुप्ता, देवघर से प्रेम कुमार केसरी, धनबाद से सचिव मो. इरफान खान, संयोजक सुधांशुशेखर, रणजीत कुमार मिश्रा, कोडरमा से अमरेश कुमार,संजीव कुमार,चतरा से आनन्द कुमार सिंह, गिरिडीह से बिजय कुमार सिंह, हजारीबाग से नकुल मंडल, रामगढ़ से मो.एकबाल, पलामू से साइमन मैथ्यू एसले, लातेहार से शशि जी,गढ़वा से अशोक विश्वकर्मा, लोहरदगा से अधिवक्ता, निदेशिका सह प्राचार्य सुषमा सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया