धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे बाघमारा के रामराज मंदिर चिटाहि धाम। पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस सरकार में एक भी विकास का कार्य नही हो रहा है। हमारी सरकार में कल्याणकारी योजना लायी थी जिसे इस सरकार में खत्म करने की काम की गई है। इस सरकार में अभी तक एक भी नियुक्ति नही हुई है। हमने जो भी नियुक्ति की थी इसे भी हटाया जा रहा है। आज अगर चुनाव हो जाए तो इस सरकार का सफाया हो जाएगा। हमारे कार्यकाल में पोषण सखी की नियुक्ति हुई थी जिसे 09 महीने से इनलोगो की मानदेय पर भी रोक लगा दी गयी। अगर हमारी सरकार आती है तो चिटाहि धाम को पर्यटन स्थल की मान्यता दी जाएगी। मौके पर बाघमारा विधायक ढुलू महतो, विधायक अमर बाउरी, निवर्तमान मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह समेत अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।