बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: शराब दुकानों में बिक्री के पैसे (सेल) का कलेक्शन करनेवाले एजेंट से हुए लूटकांड में धनबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी धनसार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट का 1 लाख 53 हजार रु भी बरामद किया है। सोमवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत महीने 21 अगस्त को धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने शराब दुकानों में बिक्री के पैसे (सेल) का कलेक्शन करनेवाले एजेंट सरायढेला सुगियाडीह निवासी पुन्नू प्रसाद से 10 लाख रु लूट लिये थे। अपराधियों के द्वारा हिरापुर के पेट्रोल पंप के पास घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान में जुटी थी। इस कांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। लूटकांड में शेष तीन और अपराधियों कि तलाश जारी है। उन्होंने बताया मुन्ना पांडेय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। धनबाद के अलावे अन्य जिलों में भी इसके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं।