बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। समस्या का निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। जनता दरबार में गोविंदपुर, तोपचांची, वासेपुर, विशुनपुर, झरिया, निरसा, हाउसिंग कॉलोनी, पुराना बाजार टिकिया पाड़ा, केन्दुआडीह, टुंडी समेत अन्य जगह से लोग पहुंचे और अपनी समस्या का निष्पादन करने के लिए आवेदन दिया। वहीं होटल स्काईलार्क के कर्मियों ने उपायुक्त से ग्रेच्युटी का भुगतान कराने व पुनः बहाली कराने की गुहार लगाई। जनता दरबार में भू-मापी, पंजी टू में सुधार करने, किस्त माफ कराने, जमीन का मुआवजा दिलाने, समेत अन्य आवेदन प्राप्त हुए।