धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन सरायढेला में संपन्न हुआ। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड के राज्य अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पूरे चुनाव प्रक्रिया में पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित थे। जिला कार्यकारिणी के गठन में सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एवं समाजसेवी परीक्षित पांडे को मनोनीत किया गया। मनोज कुमार सिंह को अध्यक्ष एवं विपिन कुमार पांडे को सचिव के रूप में चयनित किया गया। उपाध्यक्ष के पद के लिए वीरेंद्र कुमार रवानी एवं दीपांकर का चयन हुआ, प्रदीपता बनर्जी कोषाध्यक्ष, आरती कुमारी सिंह एवं मुकेश कुमार वर्मा सह सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रभाकर बर्णवाल, कुणाल कुमार , अश्विनी कुमार, जसपाल सिंह, विजय कुमार बिस्वाल, नेहा कपूर, प्रियंका सिंह का चयन किया गया । पूरे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय संरक्षक परीक्षित पांडे एवं राज अध्यक्ष संजय सिंह ने धनबाद जिला को बधाई दी एवं अक्टूबर माह में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए डिस्ट्रिक्ट ट्रायल कराने का सुझाव दिया, साथ ही धनबाद जिले में योग को घर-घर खेल के रूप में पहुंचाने का आह्वान किया। श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पहली बार खेल को योग के रूप में मान्यता मिला है जिसका राष्ट्रीय स्तर पर दायित्व नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन को दिया गया है। राज्य स्तर पर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड को दिया गया है और जिला स्तर पर धनबाद डिस्टिक योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन इस काम को आगे बढ़ाएं और समस्त कार्य राज्य कार्यकारिणी के दिशा निर्देश पर करने का सुझाव दिया और यहां के बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान और धनबाद जिले का मान बढ़ाने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद् दिया और कहा कि खेल के रूप में योग को मान्यता मिलने से बच्चो में योग के प्रति जिज्ञासा बढ़ी है, जिले के सभी विद्यालयों में बच्चो को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि अक्टूबर माह में होने वाले प्रतियोगिता में बच्चे धनबाद का नाम रौशन करे, इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में योग प्रेमी उपस्थित थे।