बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद वासेपुर आरा मोड़ में मॅडाक क्लासेस नामक शिक्षण संस्थान का उदघाटन आईआईटी खड़गपुर के रीढ़ समझे जाने वाले और संस्थान के अकादमिक डायरेक्टर अशोक कुमार ने फीता काट कर किया । मौके पर उन्होंने बताया कि मेडाक क्लासेज एक ऐसी संस्थान है जो बच्चों के भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उसे बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराती है। इस संस्थान में मेडिकल इंजीनियरिंग के लिए बच्चों को प्रिपेयर करती है ताकि बच्चे देश के भविष्य को उज्जवल कर सके। मेडाक संस्थान के संस्थापक पी कुमार, मदन कुमार आईआईटी खड़कपुर से पास आउट है । साथ ही वे संस्थान के रीढ़ भी समझे जाते है । संस्थान को खड़ा करने में मदन कुमार और अशोक कुमार ने मिलकर नींव रखी है। बताया कि वे खुद एनआईटी पटना से है। इन्होंने पहले संस्थान की शुरुआत पटना से ही शुरू किया था। जहां से अब तक हजारों लड़के लड़कियां तैयारियां कर मेडिकल इंजीनियरिंग में सफलता हासिल की है। संस्थान के शिक्षक आईआईटियन है, जिन्हें वर्षों से पढ़ाने का काफी अनुभव है और उनका लाभ उन बच्चे उठा रहे हैं, जो इस इन संस्थान में पढ़ते हैं यह संस्थान एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब वासेपुर में अपने नई ब्रांच खोला है । ताकि धनबाद और वासेपुर के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा मिल सके और हर वर्ग के बच्चे कोचिंग सेंटर से अपनी भविष्य की तैयारियां कर सकता है। देश को कुशल इंजीनियर और डॉक्टर दे सके यह संस्थान की सोच है आने वाले समय में देश के विभिन्न हिस्सों में मेडाक का ब्रांच खोला जाएगा, जल्द ही मेडक का दूसरा ब्रांच स्टील गेट में खुलने जा रहा है। यह धनबाद वासियों के लिए हर्ष की बात है कि यहां बेहतरीन संस्थान खोली जा रही है, ताकि यहां के बच्चे इसका लाभ उठा सकें और उनका भविष्य उज्जवल हो सके। बच्चों को दूसरे स्टेट जाकर तैयारियां करने की जरूरत ना पड़े उन्हें सारी सुविधाएं यही मुहैया कराई जा रही है ताकि कम खर्चे में बच्चे अच्छी तरह से इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारियां यही रह कर तैयारि कर सके । अवसर पर झारखंड को ऑर्डिनेटर हाजी रउफ शेख, प्रेम कुमार, संजय स्वर्णकार, नीरज पासवान, अमित कुमार निषाद, टीम लीडर नेहा मिश्रा, मनीष गुप्ता, फरहिना यास्मीन, सकलैन शेख, आसिफ खान समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *