बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद नगर निगम कल से फुटपाथ दुकानदारो पर डोजर चलाने की तैयारी में है ? धनबाद के पुराना बाजार स्थित सड़क के किनारे लगने वाले ठेला खोमचा एवं नालियों के ऊपर लगे गुमटी को 24 घंटे के अंदर हटाने के लिए नगर निगम की टीम ने फरमान जारी कर दिया है। यदि 24 घंटे में दुकानदारो ने अपनी दुकाने नही हटाए तो कल अभियान के तहत सभी दुकानों का सामान निगम ले जाएगी। वहीं निगम के अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि पुराना बाजार में हमेशा अतिक्रमण की स्थिति बनी रहती है। प्रायः शिकायत मिलती रहती है कि अतिक्रमण की वजह से लोगो को सड़कों पर चलने में असुविधा होती है। बता दें कि पूर्व में भी नगर निगम ने इन फुटपाथ दुकानदारो हिदायत दी गई थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा जिस वजह से अंततः आज सभी अतिक्रमण कर रहे दुकानदारो को 24 घंटो कि मोहलत दी गई है।