बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद पुलिस लगातार सामुदायिक पुलिसिंग का बढ़ावा दे रही है। इसके तहत लगातार पुलिस सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर लोगों की मदद करते दिख रहे हैं। उसी क्रम में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र तिलैया ग्राम पंचायत में शुक्रवार को धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार पहुंचे। जहां पर इस ठंड के मौसम को देखते हुए गरीब बुजुर्गों को कंबल का वितरण किया। साथ ही पढ़ने वाले बच्चों के लिए किताब कॉपी पेंसिल एसएसपी संजीव कुमार ने बांटे। वहीं एसएसपी ने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना वही मीडिया से बात करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि धनबाद पुलिस को लगातार सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है। आज बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के तिलैया ग्राम पंचायत में आज कार्यक्रम आयोजन किया गया। वहीं एसएसपी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस को लोगों का सहयोग मिलता है।