बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त संदीप सिंह ने जियलगोड़ा, चिरागोरा, सिंदरी गौशाला, पुराना बाजार, निरसा, गोविंदपुर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। शिकायतों को निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जियलगोड़ा से आए शिकायतकर्ता ने गैरआबाद खाता की गोचर भूमि पर पेड़ पौधों को काटकर तालाब में डोजरिंग कर उसे बेचने, चिरागोरा से आई महिला ने ससुराल वालों द्वारा जबरन घर से बाहर निकाल देने, सिंदरी गौशाला से आए व्यक्ति ने जमीन मापी नहीं करने देने और धमकी देने, भूमिहीन को भूमि उपलब्ध कराने, धोखाधड़ी कर ₹50000 लेने, छात्रवृत्ति दिलाने, ऑनलाइन लगान रसीद नहीं कटने, पेंशन नहीं मिलने, तालाब की भराई कर अतिक्रमण करने सहित अन्य शिकायतें उपायुक्त ने सुनी।