बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद स्थित नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के लिए पूर्व निरसा विधायक अरुप चटर्जी तथा उनकी धर्मपत्नी के द्वारा अपने माताजी की स्मृति में उपहार स्वरूप एक टोटो भेंट की । सोमवार को अरुप चटर्जी की बहन जसविंदर कौर, डेंग , चंदन कुमार पहला कदम की संचालिका अनीता अग्रवाल ने बच्चों के साथ मिलकर संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित किया। तथा जसविंदर कौर ने फीता काटकर अरुप चटर्जी की ओर से टोटो बच्चों को प्रदान किया। इस अवसर पर अनीता अग्रवाल ने जसविंदर को शाॅल तथा पावन तुलसी का पौधा भेंट कर अभिवादन किया। जसविंदर कौर ने इन बच्चों के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए पर पहला कदम की टीम की सराहना की। अनीता अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में सर्वदा अमूल्य सहयोग के लिए अरुप चटर्जी का सहर्ष आभार व्यक्त किया और कहा अब दूर दराज़ इलाकों के दिव्यांग बच्चे सुगमतापूर्वक विद्यालय आकर अपनी शिक्षा तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *