बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर अवैध खनन के प्रति लोगों को सचेत करने एवं विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से 26 अप्रैल 22 को निकली चलंत लोक अदालत आज अंतिम दिन दरी मोहल्ला पुराना बाजार पहुंची। शिविर में उपस्थित दर्जनों की संख्या में आम जनमानस को संबोधित करते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने कहा कि अवैध खनन अपराध है हाल के दिनों में हुए खान दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई, उसे न्यायालय ने भी गंभीरता से लिया है लोग अवैध खनन में ना जाए इसके अलावा उन्होंने नशे के शिकार लोगों के संबंध में कहा कि नशे की लत से पूरे परिवार का भविष्य खराब हो जाता है । पैनल अधिवक्ता नीरज कुमार एवं प्रीतम कुमार के द्वारा अवैध खनन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उद्देश्यों के बारे में बताया गया, और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं पीएलबी हेमराज चौहान , अरविंद कुमार धारा लोगों के बीच कानून से संबंधित विभिन्न बुकलेट का वितरण किया गया।