बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय के आदेशानुसार धनबाद शाखा दो के हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय में शाखा परिषद की बैठक हुई। जिसमें शाखा के सभी पदाधिकारी ने भाग लिए। जिसमे रेल कर्मचारियों का स्थानीय ज्वलंत मुद्दे पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही साथ राजस्थान सरकार द्वारा बुधवार को बजट पेश किए, जिसमे पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का ऐलान किया। इस एलान को उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सराहनीय और स्वागत जोग्य कदम बताएं। और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास जताये है कि आने वाले दिन सभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। आप को बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में भी ये बड़ा मुद्दा बन गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इसमें पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का ऐलान हुआ है। 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त कर्मियों के लिए पहले की तरह पुरानी पेंशन की घोषणा की गई है। इस बैठक में टी. के. साहू, ए के दा, एन के खवास, आर. के. सिंह, सोमेन दत्ता, ए. के. दास, आर के प्रसाद, परमेश्वर कुमार, सुदर्शन कुमार महतो, एम मंजेश्वर राव, विश्वजीत मुखर्जी आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *