धनबाद ब्यूरो
मैथन-(धनबाद): सीओ अमृता कुमारी द्वारा चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर नदी घाट में छापेमारी कर 12 ट्रैक्टर को जब्त किए जाने के बाद नाराज ट्रैक्टर मालिको ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मैथन संजय चौक स्थित एनएच 2 को पूरी तरह से जाम कर दिया। एनएच जाम होने से कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। इधर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि एग्गारकुंड सीओ पूरी तरह से भ्रष्ट है। ये डीसी साहब के लिए शर्म की बात है, कि डीसी को रेड करना पड़ रहा है और सीओ है कि अवैध वसूली में लगी हुई है। प्रत्येक भट्टा से 50000 की वसूली कर रही है। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की गरीब जनता बालू का उठाव अपने जरूरतों के लिए कर रही है। तो वहां सीओ द्वारा छापेमारी सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, ताकि अवैध रूप से ट्रैक्टर मालिको से वसूली किया जा सके। श्री चटर्जी ने साफ कहा कि जब तक जिला के वरीय अधिकारी नही आ जाते और इस पर पूर्ण विराम नहीं लग जाता तब तक एनएच जाम रहेगा। वही श्री चटर्जी ने यह भी कहा कि अंचल का काम नहीं हो रहा है म्यूटेशन आज एक साल से बंद है, जनता के काम को छोड़कर अवैध वसूली में लगी है।