प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): एफसीआई वीएसएस इम्प्लाइज वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को जे टाइप सिंदरी में हुई। एफसीआईएल प्रबंधन द्वारा दिवंगत लीजधारी कर्मचारियों के आश्रितो से लीज रेंट की राशि जमा लेने एवं 11 महीने की लीज अवधि को लम्बे अवधि के लिए किए जाने, एफसीआईएल सिंदरी के खाली आवासों को शीघ्र आवास नीति बना कर लोगों को देने जिसमें सिंदरी में लम्बे समय से रह रहे लोगों को प्राथमिकता देने आदि पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिशन अध्यक्ष सेवा सिंह, संचालन सचिव उमा शंकर सिंह ने किया। इस मौके पर श्रीमती कान्ति सिंह को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष घोषित किया गया। बैठक में सेवा सिंह, अजंता झा, कान्ति सिंह, रंजना शर्मा, जन अधिकार मंच के रंजीत कुमार, सबित्री पाण्डेय, माधुरी मिश्रा, गायत्री देवी, संपा शिल, रानी कंडूलना, गायत्री परिवार के बीडी साह, राज कुमार शर्मा, संजय सिंह, सौरम, अजय सिंह, शेरु, आरसी प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किए। आवास के लिए किए जा रहे प्रयास को सभी ने समर्थन देने पर सहमति ब्यक्त किया। इस मौके पर सभी को मास्क दिया गया एवं कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया गया।