बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : जिले के विभिन्न प्रखंडों से जिला मुख्यालय आए लोगों ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद को अपनी अपनी शिकायतें बताई। टुंडी से आए एक व्यक्ति ने उनके ससुर को विगत 7 महीने से ग्रुप इंश्योरेंस तथा प्रोविडेंट फंड का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की। धनबाद जिला 407 मालवाहक व एलपीटी मालवाहक ओनर एसोसिएशन ने 407 वाहन को नो एंट्री में ढील देने का अनुरोध किया। पूर्वी टुंडी के डूमा से आए एक व्यक्ति ने उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करने, अलकडीहा एमओसीपी न्यू कॉलोनी से आई महिला ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, केंदुआडीह बाजार के व्यक्ति ने उनकी जमीन को बंदूक की नोक पर असामाजिक तत्वों द्वारा हड़प लेने, लोदना से आए व्यक्ति ने कैंसर मरीज को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने, धनबाद क्लब के पीछे स्थित अपार्टमेंट के एक व्यक्ति ने बिल्डर द्वारा ओरिजिनल डीड नहीं देने के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सभी के आवेदनों को प्राप्त कर पदाधिकारियों को इसका निष्पादन करने के लिए अग्रसरित किया।