देवेंद्र

चिरकुंडा-(धनबाद): व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआई ‘जूनियर चेंबर इंटरनेशनल’ चिरकुंडा-बराकर अध्याय की बैठक गुरुवार देर शाम में कुमारधुबी क्लब में संपन्न हुआ। बैठक में वर्ष 2022 के लिए नई कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य है सदस्यों के व्यक्तित्व का विकास करना और साथ ही समाज के हितों का कार्य करना । कहा कि ट्रेनिंग प्रोग्राम को बेहतर किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों की भागीदारी ट्रेनिंग प्रोग्राम में सुनिश्चित किया जाएगा । कहा कि उनके प्रमुख कार्यों में नेत्र दान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाना मुख्य है। एक अंधा व्यक्ति को यदि आंख मिल जाता है तो उसके लिए उससे ज्यादा खुशी की बात कुछ भी नहीं हो सकता है। इस क्षेत्र नेत्र दान को लेकर लोग जागरूक नहीं है। कहा कि संस्था के सभी सदस्यों का सहयोग लेकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करूंगा। नई कमेटी में अध्यक्ष – राकेश अग्रवाल, सचिव – आकाश वंसल, कोषाध्यक्ष – अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष मैनेजमेंट – पूनम खरकिया का चयन किया गया । इनके द्वारा पूरी कमेटी का गठन जल्द से जल्द किया जाएगा । मौके पर राहुल खरकिया, मुकुल अग्रवाल, पंकज बंसल, अनीस खरकिया, अमित खरकिया, संजय अग्रवाल, संजय शर्मा, ममता शर्मा, गौतम लोसलका, विकास पोद्दार, शिव शर्मा, गौतम चौधरी, अभिषेक गोयल,  विकास गाडयान, राकेश अग्रवाल, अभिषेक लोसलका, मनीष अग्रवाल, अमन शर्मा, आकाश वंसल, राहुल अग्रवाल, कुणाल सुल्तानिया अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *