धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : कोरोना काल बंद हुआ झारग्राम ट्रेन आज 7 सितंबर 2021 मंगलवार को पुन कतरासगढ स्टेशन पर पहुंची। जहा रेल आंदोलनकारियों ने ट्रेन के चालक अजय कुमार एवं गार्ड को पुष्प गुच्छ देकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। मौके पर मुख्य रूप से रेल आंदोलनकारी विजय कुमार झा, अशोक लाल, राजेंद्र प्रसाद राजा, निमाई मुखर्जी, परवेज इकबाल, चुन्ना यादव, शौकत खान, नरेश दास, भोला राम, गौतम मंडल, सचिदानंन सिंह, बाबू नाथ महतो, उमेश ऋषि, ललित सिह, किशन पंडित, दिपीप दसौधी, चुन्नू खान, अजय सिंह, मंडल रंजीत कुमार, मो. बाले, दिनेश जेठुआ, मो. राजा, विष्णु चौरसिया, मो. बाबला आदि मौजूद थे। मौके पर विजय झा डीसी ट्रेन समेत 26 जोड़ी ट्रेन चलाने की मांग की। इसके साथ ही रेल आंदोलनकारियों ने कतरासगढ स्टेशन के रेल कर्मियों, जीआरपी, आरपीएफ जवानों को भी मिठाई खिलाते हुए बधाई दी।