धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद) : गोविंदपुर प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा पार्क में शुक्रवार को जेएसएलपीएस सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह ने किया । श्री कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए दूसरे स्थान की व्यवस्था करनी पड़ती थी और इसमें विभाग का काफी खर्च होता था। स्थाई प्रशिक्षण केंद्र खुल जाने से बचत होगी और यहां प्रशिक्षणार्थियों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर वह तत्काल निष्पादन कर देंगे। बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में अवस्थित खाली पढ़े भवनों एवं पंचायत सचिवालय में महिला समूह को बैठक करने के लिए जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया। डीपीएम ने भवन की व्यवस्था के लिए वीडियो का आभार प्रकट किया। और कहा कि इस भवन में सारी सुविधाएं जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। इस प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य उद्देश सीबीओ कैडर का क्षमता वर्धन करने के लिए, उन्हे आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण देना है। कार्यक्रम में मुखिया अनिल कुमार मंडल, बीपीएम रमेश कुमार मंडल, बीपीओ नवीन कुमार एवं परीक्षित कर्मकार आनंदिता मोइत्रा कुलदीप एक्का मीना कुमारी, अजय कुमार मंडल, तेजस्वी कुमार तथा जेएसएलपीएस के सभी क्षेत्रीय कर्मी एवं समूह की दीदी उपस्थ्ति थी, संचालन सपना कुमारी ने किया।