बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन विधेयक 2020 को लोकसभा शीतकालीन सत्र में पारित करने की मांग को लेकर खरवार भोगता समाज विकास संघ ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना में शामिल संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष अदालत देशवाली ने बताया अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन विधेयक 2016 जोकि अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन विधेयक 2020 के रूप में बना है, को मूल रूप से पारित करने की मांग है। इस विधेयक को पारित कर खरवार की उपजाति देशवारी, देशवाली, गंझु, भोगता, मंझिया, राउत, दोलतबंदी, पटबंदी, खैरी उपजातियों को अनुसूचित जनजाति शामिल किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *