बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद सदर थाना अंतर्गत दामोदरपुर में चाउमिन विक्रेता मुकेश पंडित की हुए हत्या में उसी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने रविवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि पत्नी नीलम देवी और पड़ोस के ही उज्ज्वल शर्मा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साजिश रचकर मुकेश की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि षड्यंत्र रच कर उज्ज्वल शर्मा ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया, जिसमें मुकेश पंडित से बातचीत करता था। फेसबुक से बातचीत कर घटन की रात मुकेश को घर से बुलाया और गोली मार दी। पुलिस ने मुकेश पंडित की पत्नी नीलम देवी और प्रेमी उज्ज्वल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रयुक्त पिस्टल से गोली चलाई गई, उसे भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके बीच प्रेम चल रहा था। मुकेश को रास्ते से हटाना था, इस लिए हत्या की साजिश रची गई। पुलिस की जांच पड़ताल में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। घटना की रात दामोदरपुर में घर से कुछ दूर पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव को झाड़ी में फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर घटना की दूसरे दिन सुबह परिजन, स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी मनोज स्वर्गियारी ने घटना का जायजा लिया था। मृतक की मां इतवारी देवी के प्राथमिकी बयान पर धनबाद सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराई थी ।