राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद): एनएचएआई ने बुधवार को साहिबगंज रोड फकीरडीह मोड़ से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ शुरू किया गया। एनएचएआई के हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह की अगुवाई में जीटी रोड के मेडियम से दोनों और 22:50- 22.50 मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। टीम सबसे पहले साहिबगंज मोड़ स्थित गोलंबर को तोड़ने में लगी। इस मोड़ पर स्टेट हाईवे व रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने एनएचएआई की जमीन पर गोलंबर बना दिया है। इससे वहां जीटी रोड संकीर्ण हो गई है। इसके कुछ हिस्से को आज तोड़ा गया और बड़ी मशीन लगाकर इसे पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। इसके बाद तोड़फोड़ गोविंदपुर बाजार तक किया गया। अभी दिल्ली लेन में ऊपर बाजार चौक तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा। और इसके बाद ऊपर बाजार से कोलकाता लेने से अतिक्रमण हटाना शुरू होगा। एलपी सिंह ने बताया कि अभी एनएचएआई केवल अपनी जमीन से अतिक्रमण हटा रही है । दूसरे की जमीन से एनएचएआई का अभी कोई लेना देना नहीं है । अतिक्रमण हटाने के बाद सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा।